view all

बजट के लिए सरकार को चाहिए आपकी सलाह

बजट में जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री ने आम लोगों के सुझाव मंगाए हैं

Pratima Sharma

बजट की तैयारी में पारदर्शिता और आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार ने एक नया मुहिम छेड़ा है. बजट में जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री ने इस साल के आम बजट के लिए आम लोगों के सुझाव मंगाए हैं.

पिछले दो साल से माय गवर्मेंट के जरिए आम लोगों, इंडस्ट्री और कारोबारियों की मांग को बजट में जगह देने की कोशिश करती है.


अगर आपके पास भी आम बजट के लिए कुछ सलाह है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं या पीडीएफ अटैच कर सकते हैं.

पिछले साल भी आम बजट और रेलवे बजट के लिए 40,000 से ज्यादा सुझाव आए थे. इस साल के आम बजट के लिए 20 जनवरी तक सुझाव दिए जा सकते हैं.

कई लोगों ने अपनी सलाह ट्विवट करके भी बताया है.