view all

विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे लेकिन बीजेपी से समझौता नहीं: मायावती

मायावती का दावा, बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए बीएसपी के साथ सरकार बनाने की अफवाह फैला रही है

Bhasha

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बीएसपी को मिल रहे भारी समर्थन और वोटों से घबराकर बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए यह अफवाह फैला रही है कि वह बीएसपी के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

उन्होंने कहा, बीएसपी बहुमत न मिलने पर विपक्ष में बैठना पसंद करेगी लेकिन भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाना पसंद नहीं करेगी.


बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज कानपुर के ग्रामीण इलाके शिवराजपुर में बहुजन समाज प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर रही थी.

बीजेपी का दावा झूठा

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुये कहा कि जब पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतदान हो गया और यह बात बीजेपी वालों को पता चली कि वहां बीएसपी सबसे ज्यादा सीटें जीत कर नंबर वन होगी तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया.

उसके बाद बीजेपी के लोगाों ने अफवाह फैलाना शुरू किया ताकि कल दूसरे चरण में मतदान में जो मुस्लिम वोट है वह बहुजन समाज पार्टी से छिटक जाये.

उन्होंने कहा कि इसके बाद भाजपा के लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए यह अफवाह फैलाई कि उत्तर प्रदेश में भाजपा और बसपा मिलकर सरकार बना रही है.

वैसे तो मुझे 100 प्रतिशत भरोसा है कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम अपने बलबूते सरकार बनाएंगे.