view all

'पेट्रोल-डीजल को GST के तहत लाने के लिए मोदी सरकार से कहें फडणवीस'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा पेट्रोल और डीजल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने की पैरवी किए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने साधा उनपर निशाना

Bhanu Joshi

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा पेट्रोल और डीजल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने की पैरवी किए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि उन्हें केंद्र में अपनी पार्टी की सरकार से ऐसा करने के लिए कहना चाहिए.

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने से इनकी कीमतें कम होंगी. उनको केंद्र में अपनी पार्टी की सरकार से ऐसा करने के लिए कहना चाहिए.'


गौरतलब है कि फडणवीस ने कहा था, 'ईंधन की कीमतें कम करने के बारे में एक कार्यबल पहले ही कोशिशें कर रहा है. यदि इन्हें (पेट्रोल एवं डीजल को) जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो इससे कीमतें कम हो जाएंगी. महाराष्ट्र इसके लिए पहले ही सहमति दे चुका है.