view all

क्या राहुल गांधी रूस, इंडोनेशिया या कजाकिस्तान से चुनाव जीतना चाहते हैंः स्मृति ईरानी

न्यूज एजेंसी एएनआई ने दावा किया गया है कि राहुल के ट्वीट को विदेशों से फर्जी अकाउंट्स द्वारा रीट्वीट किया जा रहा है

FP Staff

शनिवार का दिन ट्विटर पर बीजेपी और कांग्रेस के गुत्थमगुत्था के नाम रहा. दोपहर बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया. इसके लिए उन्होंने एएनआई की एक ट्वीट का सहारा लिया, जिसमें दिखाया गया है कि उनके हाल के दिनों में किस तरह राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट्स किए जाने में अप्रत्याशित उछाल आया है.

स्मृति ने इस उछाल पर कहा कि क्या राहुल गांधी रूस, इंडोनेशिया या कजाकिस्तान जाकर चुनाव जीतना चाहते हैं.


एएनआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल के ट्वीट को विदेशों से फर्जी अकाउंट्स द्वारा रीट्वीट किया जा रहा है. एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रूस, कजाकिस्तान या इंडोनेशिया से किए जा रहे ये कथित बोस्ट्स यानी सॉफ्टवेयर से किए जाने वाली फर्जी रीट्वीट थे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल 'OfficeofRG' पर रीट्वीट्स की बढ़ती संख्या पर हर तरफ चर्चा हो रही है. लोग मान  रहे हैं कि राहुल अब सोशल मीडिया पर लोगों से बेहतर संवाद कर रहे हैं. पर न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में इस पर सवाल खड़े किए गए हैं.

15 अक्टूबर को राहुल गांधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट को रीट्वीट किया था. यह ट्वीट तुरंत ही 20 हजार रीट्वीट हो चुका था और अभी इसे 30 हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है.

इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने अमित शाह के बेटे जय शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा ना बोलने दूंगा.

राहुल के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा कि लगे रहो भाई, गुजरात फिर भी हारोगे.