view all

उदय चोपड़ा ने कर्नाटक के राज्यपाल को बताया RSS-BJP का मेम्बर, ट्विटर यूजर्स ने किया ट्रोल

बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा ने मंगलवार को कर्नाटक में चल रही उठापटक को लेकर किया था ट्वीट. जिसमे उन्होंने राज्यपाल वजुभाई वाला को बीजेपी का मेम्बर बताया था.

FP Staff

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के रिजल्ट पर हर जगह चर्चा हो रही है. राजनीतिक गलियारों से लेकर आम आदमी इसकी चर्चा कर रहा है. बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा ने भी ट्वीट किया. इसके बाद उन्हें ट्विटर पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. उदय ने अपने ट्वीट मे लिखा कि मैंने अभी-अभी कर्नाटक के राज्यपाल के बारे में गूगल पर सर्च किया. यह बीजेपी और आरएसएस से जुड़े रहे हैं. मुझे लगता है कि हम सबको पता है कि क्या होने वाला है?

उदय का ट्विट लोंगो को पसंद नहीं आया, और लोंगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोई उन्हें पॉलिटिक्स के बारे में न बोलने की नसीहत देने लगा तो कोई मीम्स पोस्ट करने लगा. कई लोग तो उन्हें बॉलीवुड का राहुल गांधी भी बताने लगे.