view all

LIVE: बीएमसी के लिए 11.30 बजे तक 16.4 फीसदी मतदान

इस बार दो दशक से साथ चुनाव लड़ रही बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव मैदान में हैं

FP Staff
13:29 (IST)

सचिन तेंदुलकर ने वोटिंग के बाद मीडिया से बात की

13:15 (IST)

सचिन तेंदुलकर ने वोटिंग के बाद मीडिया से बात की

13:14 (IST)

मुंबई में साढ़े ग्यारह बजे तक 16.4 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

12:51 (IST)

सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ बीएमसी चुनाव में वोट डालने पहुंचे.

12:50 (IST)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपना वोट डाला

12:49 (IST)

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपना वोट डाला. उनकी पत्नी और बेटे ने भी अपना वोट डाला

11:56 (IST)

एक्टर रनबीर सिंह ने अपना वोट डाला. उन्होंने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

11:53 (IST)

बीएमसी चुनाव में 9.30 बजे तक 8.07 फीसदी वोटिंग

मालाड में 8.55 %, बोरीवली- 9.91%, गोरेगांव- 8.68 %, भांडूप- 7.88 %, घाटकोपर- 4.60 %, वर्ली- 8.02%, बांद्रा 8.43 %

11:08 (IST)

एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क के पोलिंग बूथ में अपना वोट दिया.

11:01 (IST)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर नगरपालिका चुनाव के लिए अपना वोट दिया.

11:00 (IST)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के लिए अपना वोट दिया.

10:40 (IST)

मशहूर गीतकार गुलजार ने अपना वोट दिया.

10:37 (IST)

एक्ट्रेस अनुष्का ने अपना वोट दिया.

10:27 (IST)

एक्ट्रेस अनुष्का ने अपना वोट दिया.

10:26 (IST)

जोया अख्तर ने वोट दिया.

10:25 (IST)

शरद पवार ने महालक्ष्मी के पोलिंग बूथ में अपना वोट दिया

10:07 (IST)

एक्ट्रेस रेखा ने दिया अपना वोट.

10:07 (IST)

मुंबई के म्यूनिसिपल कमिश्नर अजॉय मेहता ने अपना वोट दिया.

09:39 (IST)

मुंबई के म्यूनिसिपल कमिश्नर अजॉय मेहता ने अपना वोट दिया.

09:37 (IST)

मुंबई पुलिस ने भी वोटिंग के लिए जागरुकता फैलाने की कोशिश की है.

09:32 (IST)

HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का इन चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है, हमें आगे कदम बढ़ाने की जरूरत है.

09:29 (IST)

09:28 (IST)

09:28 (IST)

बीएमसी चुनाव में वोटिंग जारी है. कई मशहूर हस्तियों ने मतदान किया.

मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका और अन्य महानगर पालिकाओं के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस बार दो दशक से साथ चुनाव लड़ रही बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव मैदान में हैं.

मंगलवार को 10 महानगरपालिकाओं के अलावा 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के लिए भी चुनाव हो रहा है. 227 सीट वाले बीएमसी के 2012 में हुए चुनाव में शिवसेना ने 75 और बीजेपी ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरी सबसे ज्यादा सीट जीतने वाले कांग्रेस 52 सीटों पर कामयाब रही थी.


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुखयमंत्री देवेंद्र फडणवीस कई बार मीडिया के कैमरों के सामने एक दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं. यह चुनाव दोनों नेताओं के लिए साख का सवाल भी खड़ा करता है.

आर्थिक राजधानी मुंबई में बीएमसी चुनाव में 2275 कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं. 227 सीटों के लिए 92 लाख लोग वोट डालने जा रहे हैं. करीब-करीब 7 हजार पोलिंग बूथ पर वोट डाले जा रहे हैं.

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर में अपना वोट डाला. भारत माता विद्यालय में अपना वोट डालने के बाद मोहन भागवत ने फोटो भी खिंचवाई.

सुबह साढ़े सात बजे से वोटिंग शुरू हुई है. भारी तादाद में लोग अपना वोट डालने के लिए पोलिंग स्टेशन के बाहर जमा होने शुरू हो गए हैं. वोटिंग प्रक्रिया शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगी और इसके नतीजे 23 फरवरी को आएंगे.