view all

देवबंद का नया नाम देववृंद हो: कुंवर बृजेश सिंह

देवबंद से बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने पोस्टरों में देवबंद का नाम लिखा देववृंद

FP Staff

देश के सबसे बड़े सूबे में कमल खिलने के बाद हिन्दुत्व के एजेंडे को हवा मिल गई है. सांसद से यूपी के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने पहले भी कई जगहों के नाम बदल चुके हैं. अब देवबंद से बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बधाई पोस्टर में देवबंद का नाम देववृंद लिखा है.

हालांकि पहले भी देवबंद का नाम बदलने की मांग हो चुकी है. लेकिन नाम बदलने से पहले ही बीजेपी विधायक ने देवबंद को देववृंद कर दिया है.


बृजेश सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ऐसी कोई मंशा नहीं है. जो इस्लामिक भावनाओं से जुड़ी हो, बस विकास के नजरिए को ध्यान में रखकर देवबंद को ‘देववृंद’ करने पर जोर दिया जा रहा है.

बृजेश सिंह पहले भी कहते आ रहे हैं कि देवबंद की पहचान दारुल ऊलूम देवबंद से ज्यादा महाभारत से जुड़े होने की वजह से है.

बता दें कि बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक ब्रजेश सिंह ने कहा था कि इस्लामिक शिक्षा के केंद्र के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर देवबंद का नाम उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही बदल दिया जाएगा और इसका नाम देववृंद किया जाएगा.