view all

पालघर में बीजेपी की शानदार जीत, शिवसेना के मंत्री दे सकते हैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा

पालघर चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना के NDA से अलग होने की चर्चा भी तेज हो गई है. उम्मीद है कि शिवसेना के सभी मंत्री सरकार से इस्तीफा दे सकते हैं

FP Staff

महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने जीत दर्ज कर ली है. गावित ने 44,589 वोटों से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही शिवसेना बीजेपी के रिश्तों में कड़वाहट और बड़ गई है.

अब शिवसेना के मंत्रियों का इस्तीफा देने की कवायद भी तेज हो गई है. गुरुवार शाम 5 बजे शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, इसमें उम्मीद है कि वह NDA से अपना गठबंधन तोड़ देंगे और सरकार को बाहर से समर्थन करने की घोषणा कर सकते हैं. यह फैसला पालघर चुनाव के नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे के घर हुई मीटिंग के बाद लिया गया है.


इससे पहले भी उद्धव ठाकरे बीजेपी सरकार पर सीधा निशाना साध चुके हैं. बुधवार को उद्धव ने कहा था कि आज के समय में बीजेपी ने चुनाव आयोग और लोकतंत्र को अपनी रखैल बना लिया है. अब जब पालघर में शिवसेना की करारी हार हुई है और बीजेपी की शानदार जीत हुई है, तो चर्चाओं का बाजार भी गर्मा गया है. शिवसेना ने कहा था कि बीजेपी अपने फायदे के लिए ईवीएम खराब कर सकती है और उसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकती है.

वहीं बीजेपी ने इस पर शांत रुख अख्तियार किया हुआ है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिवसेना-बीजेपी गठबंधन पर कहा था कि शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन हिंदुत्व के आधार पर है. थोड़ी बहुत नोंक-झोंक चलती रहती है, लेकिन गडकरी ने उम्मीद जताई थी कि शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन रहना चाहिए.