view all

बीजेपी हमें खत्म करना चाहती है: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा- आम लोगों की पार्टी को ये बंद करना चाहते हैं लेकिन ऐसा होगा नहीं क्योंकि भगवान हमारे साथ है

FP Staff

एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यालय का आवंटन रद्द कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा 'बीजेपी वाले हमें खत्म करना चाहते हैं.'

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'आजादी के बाद यह पहला वाकया है कि जिस पार्टी की राज्य में सरकार है उसी पार्टी का दफ्तर राज्य में नहीं है. वहीं दिल्ली में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली इसके बावजूद दिल्ली में कांग्रेस को 4 बंगले दे रखे हैं और एक प्लॉट भी है उसके पास.'


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा 'बीजेपी के दिल्ली में 7 ऑफिस और 1 प्लॉट है. जिस पार्टी को दिल्ली में 3 सीटें आई उसके 7 ऑफिस हैं.'

हमने एमसीडी में चल रही लूट खत्म की 

केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, 'हमारा सिर्फ इतना ही कसूर है हम आम जनता के लिए काम कर रहे हैं. दिल्ली में बिजली हमने सबसे सस्ती कर दी. दिल्ली के अंदर पानी फ्री कर दिया. पानी माफिया हमें निशाना बना रहा है. बड़े-बड़े माफिया को खत्म कर के जो हमने किया वो चुप तो रहेंगे नहीं.'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमने एमसीडी में चल रही लूट खत्म की. इसलिए बीजेपी हमारे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. बीजेपी वाले हमें खत्म करना चाहते हैं. आम लोगों की जो पार्टी है, उस पार्टी को ये बंद करना चाहते हैं. ऐसा होगा नहीं क्योंकि भगवान हमारे साथ है. ये हमारा ऑफिस छीन लें, सबकुछ छीन लें लेकिन जनता के लिए हम लड़ते रहेंगे.'