view all

वाजपेयी की कविता ट्वीट कर बीजेपी ने कांग्रेस को याद दिलाया 'काला अध्याय'

33 सेकेंड के वीडियो में अटल की जिस कविता का जिक्र है वह उन्होंने इमरजेंसी के दौरान जेल में रहते हुए लिखी थी

FP Staff

भारतीय जनता पार्टी ने इमरजेंसी की बरसी पर एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में आपातकाल की घटनाओं का जिक्र है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के भाषण भी हैं. 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो की शुरुआत में कहा गया है, ' कांग्रेस ने भारत के इतिहास में काला अध्याय शुरू कर दिया है.' इस वीडियो में पीएम मोदी ने कहा, 'हिन्दुस्तान के इतिहास में 25 जून कोई भूल नहीं सकता. सत्ता सुख की खातिर देश को आपातकाल के बंधनों में बांधकर के जेल खाना बना दिया गया था.'

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'एक ही साल में लगभग 1 करोड़ लोगों की नसबंदी कर दी गई. चाहे वो आकाशवाणी हो, चाहे स्वतंत्र अखबार कांग्रेस का भोंपू बन कर रह गए. एक ही आवाज सुनाई देती थी, इंदिरा गांधी और संजय गांधी.'


अटल बिहारी वाजपेयी की कविता वाला ट्वीट भी जारी किया

इसके साथ ही बीजेपी ने एक और वीडियो ट्वीट किया है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का जिक्र है. 33 सेकेंड के वीडियो में अटल की जिस कविता का जिक्र है वह उन्होंने इमरजेंसी के दौरान जेल में रहते हुए लिखी थी.

'अनुशासन के नाम पर अनुशासन का खून

भंग कर दिया संघ को कैसा चढ़ा जुनून

कैसा चढ़ा जुनून, मातृ-पूजा प्रतिबंधित

कुटिल कर रहे केशव-कुल की कीर्ति कलंकित

कह कैदी कविराय, तोड़ कानूनी कारा

गूंजेगा भारत माता की जय का नारा.'

अपातकाल के 43 साल पूरे होने पर मनाया 'काला दिवस'

वहीं मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, जब कांग्रेस और खासतौर पर 'इस परिवार' को लगता है कि सत्ता इनके हाथों से फिसल रही है तो वे देश में ऐसा भय फैलाने की कोशिश करते हैं कि केवल वे ही शासन कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, देश के संविधान की रक्षा की बात करने वाले लोगों ने आपातकाल के दौरान विपक्ष के बड़े नेताओं को कैद में डालकर 'एक परिवार' की खातिर देश को जेल में तब्दील कर दिया. पीएम ने कहा कि आपातकाल के 43 साल पूरे होने के मौके पर ‘काला दिवस’ का आयोजन संविधान पर हमला करने के अपराध के लिए कांग्रेस की आलोचना करने भर के लिए नहीं बल्कि इसके जोखिम के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए है.

(साभार न्यूज18)