view all

‘दिशाहीन और प्रेरणाहीन’ था एसपी का सम्मेलन: बीजेपी

एसपी पूरी तरह से भ्रमित और टकराव की जीती-जागती राजनीतिक पार्टी है

Bhasha

भारतीय जनता पार्टी ने एसपी के प्रांतीय सम्मेलन को 'दिशाहीन और प्रेरणाहीन' बताते हुए रविवार को कहा कि सम्मेलन में पराजय की हताशा साफ झलक रही थी.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्र ने कहा कि एसपी का प्रांतीय सम्मेलन पूरी तरह से फ्लाप था. उसमें एसपी के पराजय की हताशा साफ झलक रही थी.


मिश्र ने कहा कि अपने संगठन और एकता में बिखराव की एसपी शिकार रही. एसपी पूरी तरह से भ्रमित और टकराव की जीती जागती राजनीतिक पार्टी है बल्कि यह एक राजनीतिक दल के बजाय राजनीतिक कुनबे के भ्रम का आभास दिला रही थी और समाजवाद से दूर-दूर तक वास्ता नहीं रखा.

उन्होंने कहा कि एसपी ने पांच साल के कृत्यों की जनता से माफी नहीं मांगी. यदि एसपी अपने कुकृत्यों की जनता से माफी मांग लेती तो शायद जनता माफ कर देती. अब एसपी केवल बीजेपी का विरोध कर अपने सारे पाप छुपा लेना चाहती है.

प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र और प्रदेश की सफल सरकारों की प्रांतीय सम्मेलन में चर्चा यह सिद्ध करती है कि एसपी पर बीजेपी की लोकप्रियता का डर सिर चढ़कर बोल रहा है.

मिश्र ने कहा कि केवल बीजेपी के विरोध से एसपी की दाल नहीं गलेगी. एसपी को अपने गिरेबान में झांकना पडे़गा.