view all

यूपीए ने आईसीजे में पाक की पैरवी करने वाले वकील खावर कुरैशी की ली थी सेवाएं: बीजेपी

बीजेपी ने कहा कि यूपीए सरकार ने एनरॉन जैसे संवेदनशील मामले में खावर कुरैशी की सेवाएं ली थी

Bhasha

बीजेपी ने शनिवार को कहा कि संप्रग सरकार ने साल 2004 में पंचाट से जुड़े एक मामले में पाकिस्तानी मूल के उसी वकील की सेवाएं ली थी जिसने कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था.

कांग्रेस पर कई मुद्दों पर पाकिस्तान की तरफदारी करने वाली बातें बोलने का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्ह राव ने कहा कि पार्टी को निश्चित तौर पर यह बताना चाहिए कि उसकी सरकार ने एनरॉन जैसे संवेदनशील मामले में खावर कुरैशी की सेवाएं ली थी.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने विवादास्पद डाभोल परियोजना से जुड़े मामले में अमेरिकी कंपनी के खिलाफ मध्यस्थता मामले में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली कानूनी टीम को बदल दिया था.

पाक की भाषा बोलती है कांग्रेस

राव ने संवाददाताओं से कहा कि यह सवाल देशभक्ति से जुड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि कुरैशी की सेवाएं लेने में तत्कालीन संप्रग सरकार की क्या मजबूरी थी ? पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जब कांग्रेस को पाकिस्तान के पक्ष में बोलते सुना गया है. सर्जिकल स्ट्राइक के मामले में भी वह पाकिस्तान की जुबान बोल रही थी.

जाधव मामले में भारत का पक्ष रखने वाले हरीश साल्वे का उदाहरण देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि संप्रग सरकार को ऐसे संवेदनशील मामले में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक भी भारतीय वकील नहीं मिला.

बीजेपी के इस आरोप का जबाब देते हुए कांग्रेस ने कहा कि खावर कुरैशी स्वतंत्र बैरिस्टर हैं और कई बार पाकिस्तान ने भारतीय वकीलों की भी अंतरराष्ट्रीय मामलों में सेवाएं ली हैं.