view all

राफेल डील में रॉबर्ट वाड्रा को नहीं मिली दलाली इसलिए कांग्रेस ने रोकी डील: बीजेपी

पात्रा ने कहा, 'हथियारों के दलाल संजय भंडारी ने रॉबर्ट वाड्रा के लिए लंदन में 19 करोड़ रुपए का फ्लैट खरीदा

FP Staff

राफेल मामले पर सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, राफेल डील में रॉबर्ट वाड्रा को दलाली नहीं मिली इसलिए कांग्रेस ने इस डील को पूरा नहीं होने दिया.'

पात्रा ने कहा, 'राफेल डील में कांग्रेस को कमीशन खाने को नहीं मिला इसलिए कांग्रेस छटपटा रही है. रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त संजय भंडारी की कंपनी ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशन को 2014 में मोदी सरकार ने लाल झंडा दिखा दिया जबकि कांग्रेस की सरकार में यह रक्षा सौदों में दलाली करके देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते थे.'


उन्होंने कहा, 'हथियारों के दलाल संजय भंडारी ने रॉबर्ट वाड्रा के लिए लंदन में 19 करोड़ रुपए का फ्लैट खरीदा. राफेल खरीद से संबंधित गोपनीय दस्तावेज भंडारी के घर से निकले, आखिर ये कागज वहां कैसे पहुंचे. जबकि यह कागज तो रक्षा मंत्रालय में होने चाहिए थे.'

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ' पीएम मोदी भ्रष्टाचार मिटाने आए थे, लेकिन उन्होंने एक व्यापारी को 30 हजार करोड़ रुपए दिए. अभी तो मजे की शुरुआत हुई है, आने वाले समय में चीजें और भी दिलचस्प होंगी.'

राहुल ने कहा था, 'दो-तीन महीनों में हम आपको पीएम मोदी का काम- राफेल, विजय माल्या, ललित मोदी, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स के रूप में दिखाएंगे. यह सब चोर हैं. एक के बाद एक हम दिखाएंगे कि देश का चौकीदार चोर है.'