view all

बीजेपी ने जारी की मिजोरम विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची

इससे पहले 20 अक्टूबर को प्रदेश की 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था

FP Staff

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 23 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है. इससे पहले 20 अक्टूबर को प्रदेश की 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.

बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में सबसे अधिक 6 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. जोराम पीपुल्स मूवमेंट ने दो महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने एक मात्र महिला वी चांगूथ को मैदान में उतारा है.


मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं. बची चार सीटों - हछेक, पश्चिमी आइजोल III,आइजोल दक्षिण I और पलक के उम्मीदवारों की लिस्ट प्रदेश बीजेपी चुनाव के अध्यक्ष जे.वी हलुना ने पार्टी प्रमुख को दी है. जैसे ही इस पर सहमति बन जाएगी, बचे चार सीटों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी.

जारी की गई सूची में इसी वर्ष इस्तीफा देने वाले लाल ललथनहलवा कैबिनेट के पूर्व मंत्री बुद्ध धन चक्मा को तुइचवंग निर्वाचन क्षेत्र दिया गया था. बीजेपी के राज्य अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें मिजोरम के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के जीतने का पूरा भरोसा है.

मिजोरम विधानसभा चुनाव 28 नवंबर को होने जा रही हैं. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी.

वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 230 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में पार्टी ने 177 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में हुई चुनाव समिति की बैठक के बाद नामों पर अंतिम मुहर लगी. इस समिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत चुनाव समिति के कई नेता शामिल थे.