view all

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी ने जारी की 5वीं सूची, 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल

इस सूची के अनुसार अरुणा थारा को जुक्काल इलाके से टिकट दिया गया है, वहीं बांसवाड़ा से नायडु प्रकाश और बालकोंडा से आर राजेश्वर चुनाव मैदान में उतरेंगे

FP Staff

बीजेपी ने आखिरकार रविवार दोपहर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार अरुणा थारा को जुक्काल इलाके से टिकट दिया गया है. वहीं बांसवाड़ा से नायडु प्रकाश और बालकोंडा से आर राजेश्वर चुनाव मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा मनथानी से रेंडला सनथ कुमार को टिकट दिया गया है. पार्टी ने चोप्पाडांडी से एक्स एमएलए बोडिगा शोभा को टिकट दिया है जबकि माहेश्वरम से एंडेला श्रीरामुला मैदान में उतरेंगे. 19 उम्मीदवारों में से 2 महिलाएं हैं और बाकी के 16 कैंडिडेट्स पुरुष हैं.

7 दिसंबर को तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे और इसके नतीजे 11 दिसंबर 2018 को घोषित किए जाएंगे. यहां बीजेपी और सत्तारूढ़ टीआरएस के बीच कड़ी टक्कर है. राज्य में कांग्रेस, टीजेएस, टीडीपी और सीपीआई ने महागठबंधन की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 12 नवंबर को नक्सल प्रभावित इलाके की 18 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.

वहीं 20 नवंबर को दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. मध्य प्रदेश और मिजोरम में चुनाव आयोग ने एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग कराने का फैसला किया है. राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान है. पांचों राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. 6 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद इन सभी 5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है.