view all

तेलंगाना: 15 सितंबर से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे अमित शाह

टीआरएस सरकार की सिफारिश के बाद राज्य विधानसभा इस सप्ताह भंग कर दी गई है

Bhasha

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना के महबूबनगर में 15 सितंबर को जनसभा कर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी अभियान की शुरुआत करेंगे. बीजेपी के विधान पार्षद एन रामचंद्र राव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी अभियान में शिरकत करने की संभावना है.

रामचंद्र राव ने बताया कि चुनाव होने तक बीजेपी अध्यक्ष के लगातार तेलंगाना आने की संभावनाएं है. उनका कहना है कि बीजेपी प्रत्येक विधानसभा में जनसभा आयोजित करेगी और पार्टी केवल राज्य का घोषणापत्र ही नहीं बल्कि स्थानीय घोषणापत्र भी जारी करेगी.


तेलंगाना बीजेपी इकाई के अध्यक्ष के लक्ष्मण पहले ही पार्टी के विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. लक्ष्मण ने कहा था कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक में तेलंगाना चुनावों के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.

मालूम हो कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव पहले अगले साल लोकसभा चुनावों के साथ होने वाले थे. बहरहाल, टीआरएस सरकार की सिफारिश के बाद राज्य विधानसभा इस सप्ताह भंग कर दी गई है. जिस कारण राज्य में समय से पहले चुनाव जरूरी हो गए हैं.