view all

BJP कार्यकर्ता मन में 50 साल सरकार की भावना रखकर करें काम: अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा

FP Staff

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को मन में 50 साल शासन करने का भाव रखकर काम करने को कहा है.

गाजियाबाद में बीजेपी महिला मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में पहुंचे अमित शाह ने कहा, 'हमें विश्व में भारत का नाम रोशन करना है. अगर हम सभी को यह लक्ष्य हासिल करना है तो हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा. कांग्रेस ने आजादी के बाद के 50 वर्षों में ऐसा ही किया था.'


बीजेपी अध्यक्ष ने महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमें विकास की पंक्ति में सबसे आखिर में खड़े व्यक्ति को सबसे आगे लाने का काम करना है. इसके लिए ही हम राजनीति में हैं. उन्होंने कहा, 'चुनावी सफलता हमारा एक मुकाम हो सकता है लेकिन यह हमारा लक्ष्य नहीं है.'

शाह ने कहा कि पिछले 4 साल में मोदी सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिस कारण हमारे किसी भी कार्यकर्ता का सिर झुक जाए. सरकार ने ऐसे-ऐसे कार्य किए हैं जिससे हमारा कार्यकर्ता सीना तान कर जनता के बीच में जाता है.

अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में शौचालय बनाने का संकल्प लिया तो कांग्रेस पार्टी ने उनका मजाक बनाया. लेकिन आज मोदी सरकार ने देश भर में साढ़े 7 करोड़ से अधिक टॉयलेट बनाकर महिलाओं को सम्मान से जीने का हक दिया है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में यह कहकर भी जोश भरने की कोशिश की कि अगर वो ठान लें तो फिर बड़ी से बड़ी विजय भी संभव है. कार्यकर्ता के बलिदान और मेहनत से ही विजय मिलती है.