view all

मोदी के रथ को रोक नहीं सकती तृणमूल कांग्रेस: अमित शाह

शाह ने दावा किया, 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी

Bhasha

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि, तृणमूल कांग्रेस नरेंद्र मोदी के रथ को नहीं रोक सकती. इसको रोकने के लिए पार्टी के प्रयासों के बाद भी बंगाल मेंं कमल खिलेगा.


शाह ने सोमवार को सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस सोच सकती है कि वे मोदीजी के रथ को रोक सकते हैं लेकिन वे इसे नहीं रोक सकते. वे हमें रोकने का जितना भी प्रयास करेंगे, उतना ही कमल और खिलेगा.’

शाह ने दावा किया, ‘2019 में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी. देश के लोग यह देखेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस हिंसा फैला रही है लेकिन आखिर में बंगाल में बीजेपी की जीत पक्की है. इसे कोई नहीं रोक सकता.’

टीएमसी तुष्टिकरण नीति का अनुसरण कर रही

शाह ने कहा, ‘बंगाल, एक समय विकास में काफी आगे था लेकिन अब वह पिछड़ गया है. बेरोजगारी काफी बढ़ गयी है और तृणमूल कांग्रेस तुष्टिकरण नीति का अनुसरण कर रही है.’

बीजेपी प्रमुख तीन दिन के दौरे पर यहां आए हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने से पहले एक आदिवासी परिवार के घर में दोपहर का भोजन किया. अमित शाह ने कहा कि वह 15 दिन में पांच राज्यों का दौरा करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘नक्सलियों ने नक्सलबाड़ी में अपनी हिंसक गतिविधियों की शुरूआत की थी और अब यहां से विकास तथा प्रगति की शुरूआत होगी.’ उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत बंगाल जल्दी ही विकास की पटरी पर दौड़ेगा.