view all

राहुल के मोदी पर हमले के बाद बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी के मोदी पर हमले का जवाब दिया है

FP Staff
17:38 (IST)

अगर उनके झूठे और शर्मनाक आरोप का जवाब नहीं देते तो पत्रकार कहते कि भाजपा ने जवाब नहीं दिया

17:36 (IST)

अगर राहुल गांधी को लगता है कि वे बेबुनियाद आरोप लगाकर अगस्ता केस को प्रभावित कर लेंगे तो भारत सरकार उनको ऐसा कुछ नहीं करने देगी.

17:35 (IST)

जो आरोप उन्होंने लगाया है, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार आॅब्जर्व किया, पेंडिंग केस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा. न कभी होमवर्क करना, न कभी गंभीर होना, ये आरोप खीझ में लगाए गए हैं. 
जनता ने उन्हें टीआरपी देना बंद कर दिया, तो मीडिया में उनको टीआरपी देना कितना उचित है? 

17:33 (IST)

दस साल की भ्रष्ट सरकार का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं है.

17:33 (IST)

जनता इनकी बात सुनती नहीं, इसका नमूना चंडीगढ़ में दिखा. कांग्रेस का कहना है कि यह मध्यवर्ग का समर्थन है. राहुल गांधी कभी होमवर्क नहीं करते. हमें रूरल इलाकों में भी जीत मिली है. वे बे​बुनियाद आरोप लगाते हैं, हम इसकी निंदा करते हैं. 

17:31 (IST)

उन्होंने घोटालों को रोकने के लिए कभी कोई कदम नहीं उठाया. उनके बहनोई ने राज्य सरकारों पर दबाव डालकर जब लाखों करोड़ कमा रहे थे तब राहुल गांधी चुप थे. लेकिन हमारे गंगा के समान पवित्र प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं.

17:30 (IST)

राहुल गांधी न बोलने के पहले सोचते हैं, न ही बोलने के बाद सोचते हैं. उन्होंने एक आडिनेंस फाड़ा था, कहा था नॉनसेंस. इतने बड़े घोटालों पर कभी बोला क्या? 

17:29 (IST)

राहुल गांधी आप एक बात का जवाब दीजिए, दस साल की सरकार में आपकी ता​कत मनमोहन सिंह से अधिक थी. इन सारे घोटालों पर आपने कुछ कहा क्या? जब आपके मंत्री जीरो लॉस की बात कह रहे थे तो आप खामोश थे. मोदी जी के समय में कोयला नीलामी में तीन लाख करोड़ प्राप्त किए गए.

17:27 (IST)

कांग्रेस के शासन में पृथ्वी के किसी अंग को छोड़ा नहीं गया. आकाश पाताल और पृथ्वी सब पर घोटाला हुआ.

17:27 (IST)

राहुल गांधी के पीएम मोदी पर हमले के बाद बीजेपी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उसका जवाब दे रही है. बीजेपी ने अगस्ता मामले को उठाया है.रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का इतिहास झूठ का रहा है.

17:27 (IST)

कांग्रेस का पूरा इतिहास भ्रष्टाचार का रहा है. देश को लूटने वालों को प्रोत्साहित करना और बचाना रहा है. 

17:26 (IST)

रविशंकर प्रसाद का राहुल पर हमला
हमारा स्पष्ट मानना है कि जब कांग्रेस परिवार का नाम अगस्ता में आ रहा है तो ध्यान बंटाने के लिए अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है. राहुल गांधी खुद नेशनल हेराल्ड फ्रॉड और चीटिंग के आरोप में बेल पर हैं. 

गुजरात के मेहसाणा में बुधवार को राहुल गांधी ने एक जनसभा कर पीएम नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये.

राहुल ने मोदी पर सहारा से पैसे लेने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि, ‘मोदी को ये पैसे सहारा पर छापे के बाद दिए गए. उन्हें 6 महीने में 9 बारे पैसे दिए गए’.


राहुल ने अपने आरोपों में कहा कि 6 दिसंबर 2013 को मोदी को गुजरात का सीएम रहते 5 करोड़ रुपये दिए गए. 22 नवंबर 2014 को सहारा पर रेड के बाद मोदी को रकम दी गई.

विस्तार से पढ़ें: सहारा ने मोदी को 6 महीने में 9 बार पैसे दिए: राहुल गांधी