view all

गुजरात चुनाव 2017: 'दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकते हैं चुनाव'

गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी 2018 तक है

FP Staff

गुजरात विधानसभा के चुनाव इस साल दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकते हैं. गुजरात के पोरबंदर में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने यह जानकारी दी.

हालांकि अभी तक इस बारे में चुनाव आयोग की तरफ से कोई ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन जनवरी तक विधानसभा का कार्यकाल होने की वजह से दिसंबर में चुनाव करवाने का औपचारिक ऐलान चुनाव आयोग द्वारा किया जा सकता है.


गुजरात में मौजूदा सरकार का कार्यकाल जनवरी तक है. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी 2018 तक है.

इस बार का गुजरात चुनाव बीजेपी और पीएम मोदी दोनों के लिए ही खास माना  जा रहा है. बीजेपी 1995 से यहां सत्ता में है. पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन और गुजरात के व्यापारियों द्वारा जीएसटी के भारी विरोध की वजह से इस बार बीजेपी की राह आसान नहीं मानी जा रही है.

एक तरफ कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगी है और बीजेपी के गुजरात मॉडल का 'विकास पागल हो गया' के नारे से जवाब दे रही है, वहीं बीजेपी गुजरात गौरव यात्रा कर रही है.