view all

एमसीडी चुनाव 2017 : लहर में भी नहीं जीत पाए बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवार

बीजेपी ने एक महिला समेत पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था

FP Staff

बीजेपी के सभी मुस्लिम उम्मीदवार एमसीडी चुनाव हार गए हैं. पार्टी ने पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. एक मुस्लिम महिला उम्मीदवार को भी चुनाव मैदान में उतारा गया था. लेकिन किसी भी उम्मीदवार के खाते में जीत नहीं आई है.

यूपी विधानसभा चुनाव में छींटाकशी के बाद दिल्ली एमसीडी चुनावों में बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दी थी. जाकिर नगर, देहली गेट, चौहान बांगेर और कुरेश नगर से एक महिला सहित चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दी थी.


कांग्रेस और आप के मुस्लिम उम्मीदवारों ने दी शिकस्त 

बीजेपी की ओर से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट तो अबुल फजल एंकलेव में भी दी गई थी. लेकिन दस्तावेजों में कुछ कमी के चलते उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो गया था.

चौहान बांगेर वार्ड में आप के उम्मीदवार अब्दुल रहमान ने जीत दर्ज की है. वहीं जाकिर नगर में कांग्रेस के शोयब दानिश, देहली गेट से कांग्रेस के मुहम्मद इकबाल, कुरेश नगर से कांग्रेस की नेहा फातिमा जीती हैं.

इस बात को लेकर खासी चर्चाएं हैं कि जब दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी की लहर चली है ऐसे में एक भी बीजेपी मुस्लिम उम्मीदवार सीट नहीं बचा पाया है.

साभार: न्यूज़18 हिंदी