view all

पीएम-सीएम से नाराज बीजेपी सांसद का पार्टी-लोकसभा से इस्तीफा

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भेजे एक पत्र में नाना पटोले ने अपने इस्तीफे के लिए कृषि, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी जैसे 14 मुद्दों को कारण के तौर पर गिनाया

FP Staff

प्रधानमंत्री मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कार्यशैली  से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद नाना पटोले ने पार्टी और लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है.

पटोले पहले भी कांग्रेस सहित अन्य दलों में रह चुके हैं. वह 2014 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. इस चुनाव में उन्होंने भंडारा गोंदिया से एनसीपी के कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल को हराया था.


किसानों की बदहाली सहित कई मुद्दों पर उन्होंने बीजेपी की निंदा की. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भेजे एक पत्र में उन्होंने अपने इस्तीफे के लिए कृषि, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी जैसे 14 मुद्दों को कारण के तौर पर गिनाया. पटोले ने आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष भी बार-बार मुद्दे उठाए लेकिन उन्होंने नजरंदाज कर दिया.

बताया जा रहा है कि उन्होंने पिछले सप्ताह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात और इस्तीफे के बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

पटोले की नाराजगी सिर्फ प्रधानमंत्री से ही नहीं थी बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी वो खुश नहीं थे. पटोले ने राज्य में किसानों के मुद्दे को लेकर कई बार अपनी सरकार पर आरोप भी लगाया है.

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में हुए किसान आंदोलन में भी पटोले ने हिस्सा लिया था. पटोले ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए नोटबंदी और जीएसटी पर भी हमला बोला था.