view all

बीजेपी नेता ओपी शर्मा ने अाप नेता अमानतुल्लाह को कहा 'आतंकवादी'

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दुर्भाग्यवश इस देश में और यहां विपक्ष में ऐसे लोग बैठे हैं जो बात को यहां तक लाना चाहते है कि मुसलमान का मतलब आतंकवादी ही होता है

FP Staff

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को आपत्तिजनक शब्द कहे हैं. विश्वास नगर विधानसभा से बीजेपी विधायक शर्मा सदन में बिजली-पानी और नाले की समस्या पर बोल रहे थे. जब इस पर अमनततुल्ला खान ने अचानक टोकना शुरू कर दिया तो ओपी शर्मा ने अमानतुल्लाह से आपत्तिजनक शब्द कहे.

शर्मा ने कई बार अपनी बात दोहराई और उसके बाद सदन से बाहर चले गए. विधानसभा में उनके इस बयान के बाद हंगामा हो गया. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया, 'ऐसी ओछी सोच के साथ क्या बीजेपी न्यू इंडिया बनाएगी?'


बीजेपी नेता ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान से कहा 'आतंकवादियों की तरह बात मत कर.' स्पीकर ने इन शब्दों को विलोपित करने के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है.

इस मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दुर्भाग्यवश इस देश में और यहां विपक्ष में ऐसे लोग बैठे हैं जो बात को यहां तक लाना चाहते है कि मुसलमान का मतलब आतंकवादी ही होता है. इस सदन में ये बर्दाश्त नहीं होगा और बीजेपी विधायक को इस पर पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए'