view all

बागी बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा को अमित शाह ने ऐसे किया खुश

आहूजा ने कुछ दिनों पूर्व ही बीजेपी से टिकट ना मिलने पर जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया

FP Staff

बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ से विधायक और हिंदूवादी नेता ज्ञानदेव आहूजा को बीजेपी ने राज्य का उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है. आहूजा ने कुछ दिनों पूर्व ही बीजेपी से टिकट ना मिलने पर जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया. बीते बुधवार को उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात हुई थी.

नामांकन वापस लेने पहुंचे आहूजा ने कहा, बुधवार को जयपुर आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मेरी मुलाकात हुई. जनता ने देखा वे मेरा हाथ पकड़ कर ले गए और बोले आपका टिकट कटने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. अमित शाह के आग्रह के बाद ही मैं अपना नामांकन वापस लेने को तैयार हुआ हूं.

आहूजा ने कहा, 'छत्रपति शिवाजी की रणनीति चार कदम आगे और दो कदम पीछे की रणनीति से भी जंग जीती जा सकती है. 'हिंदुत्व को लेकर जो मुद्दे हैं उन पर मैं काम और संघर्ष करता रहूंगा'.