view all

राहुल के 'शिव' वाले बयान पर चुनाव आयोग पहुंचे बीजेपी नेता

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भगवान शिव से लेकर महावीर तक की फोटो में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह होने की बात कही थी

FP Staff

राहुल गांधी के जनवेदना सम्मेलन में दिए बयान पर बीजेपी नेताओं ने इलेक्शन कमिशन में शिकायत की है.

12 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भगवान शिव से लेकर महावीर तक की फोटो में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह होने की बात कही थी.


उन्होंने कहा था कांग्रेस लगभग 100 साल पुरानी पार्टी है. मैंने भगवान शिव की फोटो देखी जिसमें कांग्रेस का चिन्ह का दिखाई देता है. गुरूनानक देव जी की फोटो में भी कांग्रेस का चिन्ह है.

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार में ऐसे मुद्दे पर प्रचार करने से साफ मना किया था, जिससे किसी भी धार्मिक मतभेद या जातीय मतभेद हो.

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच कर राहुल पर धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.

चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा ‘चुनाव आयोग का कहना है कि ये काफी गंभीर मुद्दा है. हम इस पर कठोर कार्यवाही करेंगे’

मुख्तार अब्बास नकवी के साथ प्रकाश जावड़ेकर भी चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे. मुलाकात के बाद प्रेस वार्ता में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा ‘ये महापुरुषों का अपमान है, राजनीति के लिए ये मजहब का उपयोग है. हमने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.’

इतना ही नहीं मुख्तार अब्बास नकवी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस का चुनाव चिन्ह भी जब्त करने की मांग की है.

राहुल गांधी ने जनवेदना सम्मेलन में प्रधानमंत्री पर जमकर पर निशाना साधा था. इतना ही नहीं राहुल ने पीएम की मिमिक्री भी की थी और सरकार को किसान विरोधी बताया था.