view all

BJP-LJP सीट बंटवारा: अब कल होगा ऐलान, पासवान के दिल्ली में न होने के कारण टला फैसला

खबर सामने आ रही है कि एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान रविवार को होगा

FP Staff

बिहार में बीजेपी की अपने सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के साथ सीटों के बंटवारे पर सस्पेंस अभी भी कायम है. पहले कहा जा रहा था कि सीटों के बंटवारे को लेकर आज शाम ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान रविवार को होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान और पार्टी के नेताओं के दिल्ली में न होने के कारण ये फैसला टल गया है.

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और एलजेपी के बीच सीटों के बंटवारे पर समझौता हो गया है. राज्य में एलजेपी के पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है. वहीं पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान को राज्य सभा भेजा जा सकता है. पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान के साथ शुक्रवार को बीजेपी नेता अरुण जेटली से मुलाकात की जिसके बाद यह समझौता हुआ है. चिराग पासवान ने संवाददाताओं को बताया कि बातचीत जारी है और दावा किया कि सीट बंटवारे के अलावा अन्य मुद्दे भी हैं. लोकसभा सदस्य चिराग पासवान बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के मतभेदों को सामने रखने में काफी मुखर रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इससे पहले घोषणा की थी कि उनकी पार्टी और जेडीयू राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बिहार में बराबर संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. बिहार में बीजेपी नीत एनडीए ने 2014 के आम चुनाव में 31 सीटें जीती थीं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेटली सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग के साथ गुरुवार को एक घंटे की मुलाकात की, ताकि उनके मतभेदों को दूर किया जा सके.

वहीं चिराग पासवान ने इससे पहले जेटली को पत्र लिखकर यह समझाने के लिए कहा था कि नोटबंदी से देश को क्या लाभ हुए. उन्होंने यह भी ट्वीट किया था कि सीट बंटवारे की घोषणा में देरी से सत्ताधारी गठबंधन को नुकसान हो सकता है.