view all

यूपी: कंबल वितरण कार्यक्रम में बीजेपी सांसद ने विधायक पर उठाई चप्पल

वायरल हुए इस वीडियो में सांसद रेखा वर्मा विधायक शशांक त्रिवेदी को अपने हद में रहने की धमकी दे रही हैं

FP Staff

उत्तर प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड से जहां लोगों की मौत का सिलसिला जारी है वहीं राहत कार्य का श्रेय लेने के लिए जनप्रतिनिधि आपस में भिड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धौरहरा से बीजेपी सांसद रेखा वर्मा एक शख्स को थप्पड़ मारते नजर आ रही हैं.

दरअसल शनिवार के सीतापुर के महोली में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे जा रहे थे. इस दौरान सांसद रेखा वर्मा और स्थानीय बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी के समर्थकों के बीच फोटो खिंचवाने को लेकर झगड़ा हो गया. बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों ही गुटों के लोग मारपीट और हाथापाई पर उतारू हो गए.


वायरल हुए इस वीडियो में सांसद रेखा वर्मा अपने हाथों में चप्पल लेकर विधायक शशांक त्रिवेदी को अपने हद में रहने की चेतावनी देती दिख रही हैं. हद तो तब हो गई जब उन्होंने बीच-बचाव कराने आए एक पुलिसकर्मी को ही थप्पड़ जड़ दिया.

हॉल में यह सारा हंगामा लगभग 15 मिनट तक चलता रहा. इसके बाद रेखा वर्मा ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया जिन्हें बाद में कई कोशिशों के बाद बाहर निकाला गया.

फिलहाल दोनों ही पक्षों ने थाने में इस मामले की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस पूरे बवाल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.