view all

तेजस्वी यादव के इस्तीफे तक नहीं चलने दी जाएगी विधानसभा: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि 28 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा

FP Staff

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शनिवार को कहा कि 27 जुलाई तक करप्शन के आरोप से घिरे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बर्खास्तगी या इस्तीफा नहीं होता तो 28 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जबतक तेजस्वी यादव का इस्तीफा नहीं हो जाता, विधानसभा में दूसरी कोई कार्यवाही नहीं चलने की जाएगी. सीबीआई ने पुख्ता सबूत के साथ सीबीआई ने डिप्टी सीएम पर प्राथमिकी दर्ज की है और यह सीधे सीधे करप्शन का मामला है.


आरजेडी की चुप्पी

उन्होंने कहा कि तेजस्वी पर लगे करप्शन के गंभीर आरोपों का जेडीयू द्वारा बिंदूवार जवाब मांगे जाने के 15 दिनों के बाद भी आरजेडी चुप्पी साधे हुए हैं. इसका सीधा मतलब है कि आरजेडी ने सभी आरोपों को मान लिया है. ऐसे में तेजस्वी यादव के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई चारा नहीं है.

उधर, जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को कहा कि सीबीआई द्वारा मुकदमा किए जाने के बाद भी तेजस्वी यादव यूथ आइकॉन हैं तब तो राम मनोहर लोहिया की आत्मा कराह उठेगी.

उन्होंने कहा किसी मामले में आवश्यकता से अधिक मौन रखना भी आरोपों को स्वीकार कर लेना माना जाता है. लंबा मौनव्रत चिंताजनक स्थिति का संकेत दे रहा है. लोग जानना चाहते हैं कि जवाब देने में इतनी देर क्यों हो रही है.

साभार: न्यूज़18 हिंदी