view all

मध्यप्रदेश के BJP नेता मनोज ठाकरे की हत्या, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे

बीजेपी नेता मनोज ठाकरे का शव बलवाड़ी-सेंधवा रोड पर मिला है. वारला पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है

FP Staff

मध्य प्रदेश के बड़वानी में मॉर्निंग वॉक पर गए एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मनोज ठाकरे रविवार सुबह सैर पर निकले थे इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनका सिर पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी.

बलवाड़ी-सेंधवा रोड पर उनका शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.


वारला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

बलवाड़ी के एसीपी ने बताया कि पुलिस को शव के पास खून से सना पत्थर मिला है. जिससे माना जा रहा है कि उनकी हत्या सिर को पत्थरों से कुचलकर की गई है.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनोज ठाकरे की मौत पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों के फौरन पकड़े की मांग की. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने बीजेपी के सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी के कद्दावर नेता प्रह्लाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शनिवार को हत्या के आरोप में मनीष बैरागी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. हालांकि हत्या का आरोपी भी बीजेपी का ही एक कार्यकर्ता निकला.