view all

गुजरात में बीजेपी धनबल का इस्तेमाल करने का प्रयास कर रही है: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि गुजरात में बीजेपी पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है

Bhasha

कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी गुजरात चुनाव में धनबल का इस्तेमाल कर रही है. उसे डर है कि वह इस राज्य में अगले महीने होने वाला चुनाव हार जाएगी.

शुक्रवार को कोलकाता में पार्टी प्रवक्ता देव ने कहा कि बीजेपी बेनकाब हो गई है. हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के एक कार्यकर्ता के इस दावे के बाद वह बैकफुट पर है. कार्यकर्ता को पाला बदलने के लिए एक करोड़ रुपए की पेशकश की गई है.


देव ने एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘गुजरात में हमने देखा है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए धनबल का इस्तेमाल करने का प्रयत्न कर रही है. वह पूरी तरह बेनकाब हो गई है.'

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के बीजेपी लंबे चौड़े दावे ध्वस्त हो गए हैं. हम महसूस करते हैं कि गुजरात चुनाव में कड़ा मुकाबला होगा और राज्य की जनता बदलाव चाहती है.’

सुष्मिता देव असम के सिलचर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सांसद हैं. वह पार्टी के महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं.