view all

यूपी विधानसभा चुनाव 2017: देवरिया में केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा का जादू बरकरार

देवरिया में 7 में से 6 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेस्ट में एक और केंद्रीय मंत्री अव्वल नंबर से पास हुए हैं. देवरिया से बीजेपी सांसद और मोदी सरकार में मंत्री कलराज मिश्रा ने अपनी साख बचाते हुए जिले की सात विधानसभा सीटों में से छह पर बीजेपी का परचम लहराया है.

कलराज मिश्रा की साख भी इस चुनाव में दांव पर लगी हुई थी. 2014 में लोक सभा चुनाव में जिस तरह का जनादेश मिला था उसके बाद पूर्वांचल में मनोज सिन्हा और कलराज मिश्रा के पास उसी परफॉरमेंस को दोहराने की चुनौती थी.


दोनों ही मंत्रियों ने अपने अपने संसदीय क्षेत्रों से बीजेपी को जीत दिलाने में सफलता पायी है.

समाजवादी पार्टी की हार 

देवरिया सीट से बीजेपी के जन्मेजय सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के जेपी जैसवाल को 46236 वोटों से हराया. इसी तरह रुद्रपुर से जयप्रकाश निषाद, रामपुर कारखाना से कमलेश शुक्ल, सलेमपुर से कलि प्रसाद, बरहज से सुरेश तिवारी और पथरदेवा से सूर्य प्रताप शाही ने जीत दर्ज की.

हालांकि, भाटपाररानी से सपा के आशुतोष ने बीजेपी के जयंत कुशवाहा को 11 हजार वोटों से हराया.