view all

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन जारी रखेगी बीजेपी: राम माधव

अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बीजेपी पर आरोप लगाया था, 'पीडीपी विधायकों का एक बड़ा धड़ा बीजेपी आलाकमान के संपर्क में है, और भगवा दल राज्य में सरकार बनाने की कोशिश में है'

FP Staff

बीजेपी महासचिव राम माधव ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के बागी विधायकों संग सांठ-गांठ कर सरकार बनाने के प्रयासों को खारिज कर दिया है. शनिवार को इन तमाम खबरों का खंडन करते हुए माधव ने कहा कि राज्य में शांति, प्रशासन और विकास के लिए राज्यपाल शासन जारी रखा जाएगा. राम माधव ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की.

यह ट्वीट राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के आरोप के बाद किया गया. अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बीजेपी पर आरोप लगाया था, 'पीडीपी विधायकों का एक बड़ा धड़ा बीजेपी आलाकमान के संपर्क में है. और भगवा दल राज्य में सरकार बनाने की कोशिश में है.' अब्दुल्ला ने ट्वीट में बीजेपी नेताओं को टैग करते हुए कहा , 'राम माधव के दावे के विपरीत, प्रदेश बीजेपी इकाई ने पीडीपी को तोड़ने के प्रयास पार्टी द्वारा किए जाने की बात स्वीकार की है.'


अबदुल्ला के ट्वीट पर माधव का पलटवार

उमर अबदुल्ला के इस ट्वीट का पलटवार करते हुए राज्य के लिए बीजेपी के प्रभारी नेता माधव ने कहा, ' यह सही नहीं है. मैं निश्चित रूप से राज्य इकाई से इस मामले में दरियाफ्त करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि बीजेपी घाटी में खुद को उन चीजों से दूर रखे जो दूसरे दल कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम राज्य में शांति, सुशासन और विकास के लिए राज्यपाल शासन के पक्ष में हैं.'

बीजेपी ने पिछले महीने प्रदेश की पीडीपी की गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. जिसके बाद प्रदेश में राज्यपाल शासन लगाया गया था.

(भाषा से इनपुट)