view all

LIVE BJP का 38वां स्थापना दिवस: BJP लोकतांत्रिक पार्टी, इसमें परिवारवाद के लिए जगह नहीं-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के स्थापना दिवस पर नपो एप के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं

FP Staff
17:43 (IST)

प्रधानमंत्री ने कहा, बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमें परिवारवाद और जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है.

17:25 (IST)

मोदी ने कहा, टेक्नोलॉजी शक्तिशाली औजार है. हमें समाज की बेहतरी के लिए इसका उपयोग करना चाहिए. सेंकेंडों में आप किसी खबर को दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने में भेज सकते हैं लेकिन अगर हम सावधान नहीं रहेंगे तो अफवाह फैलाने वाले गलत मानसिकता से इसका दुरुपयोग कर लेंगे.

17:13 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, एक समय था जब हम छोटी-छोटी समस्याओं से जूझते थे. आज हम आम लोगों की समस्याएं सुलझा रहे हैं. आंदोलन से समस्या सुलझाने तक की हमारी यात्रा संकल्प के साथ रही. 

17:11 (IST)

नमो एप पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

16:57 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं. इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्या विचार रखे, यहां देखें और सुनें.

16:42 (IST)

16:31 (IST)

शिवसेना के मुद्दे पर शाह ने कहा-हमारी हार्दिक इच्छा है कि हम साथ में रहें.

16:30 (IST)

देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं को मैं बीजेपी के स्थापना दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं. मोदी जी की लहर के डर के कारण विपरीत विचारधारा के लोग एक साथ चुनाव लड़ने के लिए समाने आ रहे हैं-अमित शाह 

16:29 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2019 का चुनाव हम बड़े अंतर से जीतेंगे. मोदी जनसामान्य के नेता हैं और जनता उन्हें प्यार करती है. उनके नेतृत्व ने बीजेपी को नई ऊंचाई दी है. पार्टी नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है. 

16:25 (IST)

मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने कहा, आजादी से लेकर अब तक हमने कई कार्यकर्ताओं को खोया. मैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी और हाल में बंगाल में जान गंवाए अपने कार्यकर्ताओं का नमन करता हूं. बीजेपी की यात्रा दो सीटों से शुरू होकर आज पूरे देश में सरकार चला रही है.

16:21 (IST)

16:13 (IST)

15:59 (IST)

15:59 (IST)

शाह ने कहा, यह बीजेपी का स्वर्ण काल नहीं क्योंकि जब स्वर्ण काल आएगा तब बंगाल, ओडिशा और 2019 में बीजेपी की सरकार बनेगी.

हमारे पूर्वज कहते थे कि हम राजनीति में सत्ता के उपभोग के लिए नहीं है, हम राजनीति में सत्ता को साधन बनाने के लिए आए हैं और उसी रास्ते पर नरेंद्र मोदी सरकार चल रही है.

15:56 (IST)

15:53 (IST)

मिजोरम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. 

15:39 (IST)

दिल्ली में प्रसाद ने कहा, नरेंद्र मोदी भारत के लिए आशा की किरण बन कर आए. आज दुनिया भारत को वैश्विक शक्ति और नरेंद्र मोदी को वैश्विक नेता के तौर पर देखती है.
उन्होंने कहा, बीजेपी के डीएनए में राष्ट्र, राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता के लिए न्यौछावर होना शामिल है. बीजेपी सभी भारतीयों की पार्टी है और सभी भारतीय बीजेपी के हैं. उत्तर, दक्षिण, पूरब या पश्चिम हर क्षेत्र की राष्ट्रीय एकता के लिए बीजेपी सबसे बड़ा मंच है. 

15:31 (IST)

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर क्या कहा, यहां सुनें.

15:29 (IST)

मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फिर स्पष्ट किया कि बीजेपी आरक्षण खत्म नहीं करेगी और न ही किसी को ऐसा करने देगी. 

15:27 (IST)

दूसरी ओर, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के स्थापना दिवस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, भारत की राजनीति में बीजेपी की धमक है. वापमंथी पार्टियों के बारे में उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने अपनी विचारधारा विदेश से आयात की, आज वह अलग-थलग पड़ गई है. जबकि बीजेपी देश के कोने-कोने में फैल रही है क्योंकि इसका संबंध भारत की संस्कृति, रिवाज और संस्कारों से है.

15:21 (IST)

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, हमारी पार्टी ने 10 कार्यकर्ताओं के साथ राजनीति शुरू की और आज 110 लाख कार्यकर्ता हैं. हमें लोग 'हम दो हमारे दो' का नारा बोलकर चिढ़ाते थे लेकिन आज पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में हमारी सरकार है.

15:07 (IST)

अमित शाह ने बीजेपी के विरोधी नेताओं की तुलना बिल्ली, कुत्ते और सांप से करते हुए कहा कि ये खतरा आने पर पेड़ पर चढ़ जाते हैं. बीजेपी की लहर देखते हुए विरोधियों नेताओं की फिलहाल यही हालत है.

15:01 (IST)

शाह ने कहा, राहुल गांधी आप मोदी सरकार से साढ़े चार साल का हिसाब मांग रहे हैं. जबकि देश की जनता आपकी चार पीढ़ियों के राज का हिसाब मांग रही है. राहुल बाबा आप हमारी नियत पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस के शासन में किसान अपनी उपज का वाजिब दाम मांगते-मांगते थक गए. जबकि मोदी सरकार ने किसानों को उनकी फसल का डेढ़ गुना दाम देने का फैसला किया है. 

14:57 (IST)

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, अभी हाल में जब हमने दो सीटें हारीं तो राहुल गांधी ने मिठाइयां बांटीं. मैंने पहली बार किसी नेता को ऐसा करते देखा. आज 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. यह पार्टी के लिए सबसे खुशी की बात है.

14:56 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे मशहूर प्रधानमंत्री हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुंचाना चाहिए और 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए मंच तैयार करना चाहिए. 

14:47 (IST)

शाह ने कहा, पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया कि संसद सुचारू ढंग से चले लेकिन विपक्ष ने ऐसा नहीं होने दिया. संसद आज अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. 

हम सभी मुद्दों को सुझलाना चाहते थे लेकिन विपक्ष ने संसद को बाधित किया. गुलाम नबी आजाद आप जगह तय करें, हम वहां चर्चा के लिए तैयार हैं. हमारे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है.

14:45 (IST)

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमित शाह के इस कार्यक्रम में लगभग तीन लाख कार्यकर्ता जुटे हैं. इसके लिए 28 ट्रेन, 5000 बसों से कार्यकर्ता देश के कई हिस्सों से मुंबई पहुंचे हैं.

14:40 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के अन्य नेताओं का संबोधन सुनने के लिए बीकेसी ग्राउंड में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता पहुंचे हैं.

14:38 (IST)

मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में बीजेपी समर्थकों की भारी संख्या देखी जा रही है.

फोटो-संजय सावंत

14:35 (IST)

मुंबई में रैली में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, आज पार्टी की नींव रखी गई थी. इसलिए तहे दिल से मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. इस देश में बीजेपी ने सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं को खोया है. पीएम मोदी के राज में पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ कमल दिख रहा है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर मुंबई में एक रैली कर रहे हैं. इस रैली में महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों से पार्टी कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. इसका आयोजन बांद्रा कुर्ला परिसर के एमएमआरडीए ग्राउंड में हुआ है.

शाह की इस रैली को 2019 आम चुनावों के प्रचार अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने गुरुवार को बताया कि शाह के अलावा महाराष्ट्र से आने वाले केंद्रीय मंत्री और बाकी बीजेपी नेता समारोह में लोगों को संबोधित करेंगे.


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीकेसी ग्राउंड पहुंचने पर मुंबई के बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दो पुस्तकों का लोकार्पण किया गया जिसमें एक महाराष्ट्र में किसानों की दशा पर आधारित है.

कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, अगर देश की उन्नति के लिए कोई पार्टी है जिसके कार्यकर्ता अपने को न्योछावर कर देना चाहते हैं, तो वह पार्टी बीजेपी है. गडकरी ने कहा, आपको पता ही है कि हिंदुस्तान की राजनीति में सेकुलर शब्द का काफी उपयोग होता है. जिस दिन देश के गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान मिलने लगे, तब हमें समझना चाहिए कि हमने कुछ उपलब्धि हासिल की है.

शाह ने गुरुवार को यहां पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की कोर समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में शाह ने बूथ स्तर पर संगठनात्मक आधार का विस्तार किए जाने और हर जिले में पार्टी के हाईटेक कार्यालय स्थापित किए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की. बांद्रा उपनगर में गुरुवार रात एक लक्जरी होटल में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख रावसाहब दानवे, राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल, पूर्व कैबिनेट मंत्री एकनाथ खडसे आदि नेताओं ने भाग लिया.