view all

भगवान को अपमानित करने वाले प्रशांत को करें गिरफ्तार: बीजेपी

बीजेपी ने प्रशांत भूषण के श्रीकृष्ण पर दिए बयान को शर्मनाक, घटिया और दूषित मानसिकता करार दिया है

Bhasha

भगवान कृष्ण पर विवादित टिप्पणी करने वाले वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है. बीजेपी ने प्रशांत पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि बयानबाजी कर उन्होंने दुनिया भर में रहने वाले करोड़ों कृष्ण भक्तों की आस्था पर चोट पहुंचायी है.

बीजेपी की वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांता चावला ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, ‘प्रशांत ने जिस तरह भगवान कृष्ण के बारे में टिप्पणी की है वह शर्मनाक, घटिया और उनकी दूषित सोच को दिखाता है. वकील होने के नाते उन्हें यह पता है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना एक अपराध है. इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया है.’


बीजेपी नेता ने कहा, ‘प्रशांत का बयान जानबूझ कर करोड़ों कृष्ण भक्तों और हिंदुओं की आस्था पर चोट है, धार्मिक भावनाओं का अपमान है और ठेस पहुंचाने वाला है. इसलिए उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए क्योंकि कानून का जानकार अगर अपराध करता है तो उसे और सख्त सजा दी जानी चाहिए.’

प्रशांत भूषण ने दो दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार के ‘एंटी रोमियो स्क्वैड’ की आलोचना करते हुए भगवान कृष्ण पर विवादित टिप्पणी की थी. इसपर विवाद बढ़ने पर प्रशांत ने ट्वीट कर खेद जताते हुए माफी मांग ली.