view all

राहुल के 'शिवजी' वाले कमेंट पर बीजेपी ने की शिकायत

राहुल गांधी के शिवजी की तस्वीर में कांग्रेस के चिन्ह वाले बयान की शिकायत की गई है

FP Staff

राहुल गांधी के जनवेदना सम्मेलन में दिए बयान पर बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इलेक्शन कमिशन में शिकायत की है. राहुल गांधी ने अपने बयान में शिवजी से लेकर बुद्ध और महावीर की तस्वीर में कांग्रेस के चिन्ह होने की बात कही थी.

राहुल के इस बयान पर बीजेपी के डेलीगेशन का कहना है कि ये एक धार्मिक बयान है. ऐसे बयान देने पर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.


बीजेपी के डेलीगेशन ने कहा है कि राहुल गांधी का बयान रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट के प्रावधानों के खिलाफ है. इस बारे में चुनाव आयोग को शिकायत पत्र सौंपा गया है.

राहुल गांधी ने जनवेदना सम्मेलन में कांग्रेस को सौ साल से भी ज्यादा पुरानी पार्टी बताते हुए कहा था कि कांग्रेस इतनी पुरानी पार्टी है कि आप शिवजी की तस्वीर से लेकर बुद्ध और महावीर की तस्वीर में भी कांग्रेस का चिन्ह देख सकते हैं.

राहुल गांधी ने कहा था कि ये सारे भगवान अपनी तस्वीरों में कह रहे होते हैं कि डरो मत. वैसे ही कांग्रेस इस हालात में भी कह रही है कि आप सब डरो मत...डटे रहो.