view all

भारत के मामले में कांग्रेस पाकिस्तान को शामिल ना करे: अमित शाह

अमित शाह ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस के बीच टेलीपैथी है

FP Staff

भारतीय जनता पार्टी के प्रेसिडेंट अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि वे घरेलू चुनावों में पाकिस्तान को क्यों शामिल कर रहे हैं.

बीजेपी चीफ ने ट्वीट करके अपनी नाराजगी जताई है. शाह का यह


बयान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मणिशंकर अय्यर के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगाने का समर्थन करने के बाद आया है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन के ऑफिस में जिन्ना की तस्वीर लगाने पर विवाद शुरू होने के बाद से ही जिन्ना लगातार सुर्खियों में हैं. यह मसल विवादों में तब घिरा जब अलीगढ़ में बीजेपी के सांसद सतीश गौतम ने जिन्ना की तस्वीर होने पर सवाल उठाया. अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, 'कांग्रेस और पाकिस्तान में अजीब टेलीपैथी है. कल पाकिस्तान सरकार ने टीपू सुल्तान को याद किया, जिनकी जयंती को लेकर बवाल मचा था और आज कांग्रेस जिन्ना के सपोर्ट में है.'