view all

मिशन 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी को दिया 350 सीटों का लक्ष्य

अमित शाह पार्टी को मजबूती देने के लिए 100 दिनों से देशभर में दौरा कर रहे हैं

FP Staff

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने बीजेपी को 350 सीटों का लक्ष्य दिया है.

दरअसल बीजेपी अध्यक्ष ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक बुलाई थी जहां उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने यहां मंत्रियों की क्लास भी लगाई.


उन्होंने कहा कि जिन 150 सीटों पर पार्टी 2014 में हारी थी वहां अभी से मेहनत में लग जाएं.

अमित शाह लगभग पिछले 100 दिनों से देश भर के दौरे पर हैं. वह जगह-जगह जा कर पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगे हैं.

2014 में जीती थीं 282 सीटें

गौरतलब है कि बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में तब के गुजरात सीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 282 सीटें जीती थीं. पार्टी को 30 प्रतिशत से ज्यादा वोटें भी मिली थीं. इन चुनावों में यूपी में पार्टी की भारी सफलता का श्रेय अमित शाह को मिला था जहां बीजेपी को 80 में से 71 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने कई विधानसभा चुनावों में सफलता भी पाई है. असम और उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में भी बीजेपी सत्ता में आ चुकी है.