view all

गुजरात चुनाव 2017: बीजेपी ने जारी की 36 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी ने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी

FP Staff

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी ने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. कुल 182 सीटों में से बीजेपी 106 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.

अपनी पहली ही लिस्ट में बीजेपी ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी की सीट फाइनल कर दी थी. शुक्रवार को रिलीज हुई पहली लिस्ट में कुल 70 में से 15 पटेल, 18 ओबीसी, 3 SC और 11 ST को टिकट दिया गया था. गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 9 और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी.