view all

यूपी चुनाव 2017: बीजेपी प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट यहां देखें

यूपी में 11 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है, जिसके लिए मंगलवार 17 जनवरी से नामांकन का काम शुरु होगा.

FP Staff

बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली में पार्टी दफ्तर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नाड्डा ने 149 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की.

यूपी में 11 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है. जिसके लिए मंगलवार 17 जनवरी से नामांकन का काम शुरु होगा.


बीजेपी की इस सूची का बहुत दिनों से इंतजार था. यूपी चुनाव की दौड़ में शामिल अन्य पार्टियों ने बहुत पहले ही अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

यहां तक चुनाव चिह्न 'साइकिल' की जंग के बीच राज्य में सत्ताधारी पार्टी एसपी अखिलेश और मुलायम गुट ने भी अपने-अपने गुटों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर रखी है.

बीएसपी भी अब तक 403 सीटों में से 401 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है.

जेपी नड्डा ने कहा कि बाकी उम्मीदवारों की सूची बैठक के बाद कल जारी होगी.

बीजेपी के 149 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट यहां देखें: