view all

UP निकाय चुनाव: बीजेपी के 45 फीसदी उम्मीदवारों की जमानत जब्त

नगर पंचायत के स्तर पर बीजेपी की हालात ज्यादा ख़राब है

FP Staff

जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिलने की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर यह खबर सामने आई है कि पार्टी ने चुनावों में जितनी सीटें जीतीं उससे ज्यादा सीटों पर उसकी जमानत जब्त हो गई.

बीजेपी ने राज्य की 2,366 सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन 3,656 ऐसी भी सीटें थीं जिनमें बीजेपी की जबरदस्त हार हुई और उसके उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. यह पार्टी द्वारा उतारे गए कुल उम्मीद्वारों का 45 प्रतिशत है.


द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बीजेपी ने इस चुनाव की कुल 12,644 सीटों में से 8,038 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

नगर पंचायतों में हालत और ख़राब

नगर पंचायत के स्तर पर बीजेपी की हालात ज्यादा ख़राब है. नगर पंचायत की सीटों पर जहां बीजेपी के 664 उम्मीदवार जीते वहीं उसके 1462 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए.

दूसरी ओर अगर कुल सीटों की बात करें तो नगर पालिका, नगर परिषद् और नगर पंचायत, तीनों की 12,644 में से बीजेपी ने 2,366 सीटें जीतीं जबकि गैर-बीजेपी पार्टियों को 10,278 सीटों पर फतह हासिल हुईं.