view all

तीन दिन से गायब हैं बरेली बीजेपी के जिला अध्यक्ष, एसपी सरकार पर लगे थे 33 मुकदमे

रविंद्र सिंह राठौर पहले भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार के समय उनके ऊपर 33 केस दर्ज किए गए थे

FP Staff

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के बीजेपी जिला अध्यक्ष के गायब होने की बात सामने आ रही है. रविंद्र सिंह राठौर बीते तीन दिनों से गायब हैं. न्यूज एजेंसी एनएनआई उत्तर प्रदेश ट्विटर हैंडल पर जारी सूचना के मुताबिक वह तीन दिनों से गायब बताए जा रहे हैं. पुलिस अभी तक उन्हें खोज नहीं पाई है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रविंद्र सिंह राठौर पहले भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार के समय उनके ऊपर 33 केस दर्ज किए गए थे. 14 फरवरी 2015 को बरेली के नवाबगंज पुलिस थाने में बीजेपी के जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह राठौर के खिलाफ 33 मामले दर्ज किए गए थे. ये सभी केस एक ही दिन में लगाए गए थे. हालांकि बीजेपी की सरकार आते ही सभी मामले खत्म कर दिए गए.


ये मामले नवाबगंज नगरपालिका में जालसाजी और धोखाधड़ी से जुड़े हुए थे. राठौर नवाबगंज नगरपालिका के चेयरमैन रहे हैं. राठौर 2001 में नगलपारिका के चेयरमैन बने थे.