view all

तेज हुईं चुनाव की तैयारियां, BJP ने नियुक्त किए लोकसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी

साथ ही बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी जे पी नड्डा को दी है

FP Staff

आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है. हालांकि राजनीतिक दलों ने तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने लोकसभा चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ती की है. साथ ही पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी जे पी नड्डा को सौंपी है.

बीजेपी ने पियूष गोयल को तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार में लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सी टी रवि सह प्रभारी होंगे. कर्नाटक में पार्टी ने मुरलीधर राव को लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है वहीं किरण महेश्वरी सह प्रभारी होंगी.


राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन को लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाया है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया होंगे. हरियाणा में कलराज मिश्र को लोकसभा चुनाव प्रभारी और विश्वास सारंग को सह प्रभारी नियुक्त किया है.

बीजेपी ने त्रिपुरा और जम्मू कश्मीर में अविनाश राय खन्ना को लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाया है. चुनाव में बचे समय को देखते हुए यह तमाम नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.