view all

एमसीडी चुनाव 2017: BJP ने जारी की दूसरी-तीसरी सूची, 12 और नामों का इंतजार

इससे पहले बीजेपी ने दूसरी सूची में कुल 66 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था.

FP Staff

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आखिर कार उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी कर दी है. इससे पहले बीजेपी ने दूसरी सूची में कुल 66 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था, तो वहीं तीसरी सूची में 34 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. वहीं अभी 12 उम्मीदवारों के नाम आने बाकी है. बता दें कि 3 अप्रैल, 2017 नामांकन भरने की आखिरी तारीख है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार की शाम दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के लिए 58, पूर्वी दिल्ली के लिए 35 और उत्तरी दिल्ली के लिए 67 उम्मीद्वारों के नामों की घोषणा की है.

बीजेपी की सहयोगी दल अकाली दल 5 सीटों- प्रताप नगर, तिलक नगर, कालका जी, जीटीबी नगर और राजेंद्र नगर से बीजेपी के चुनाव चिह्न पर लड़ेगी. बीजेपी की एक अन्य सहयोगी पार्टी रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी पहाड़गंज से बीजेपी के चुनाव चिह्न पर लड़ेगी.