view all

बिहार: सुपौल में बच्चियों के साथ मारपीट करने के मामले में 9 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक नाबालिग भी है. बाकि लोगों से उनके मैट्रिक के सर्टिफिकेट भी मांगे गए हैं

FP Staff

बिहार के सुपौल में छात्राओं के साथ मारपीट करन के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. त्रीवेणीगंज के एएसपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ' अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक नाबालिग भी है. बाकि लोगों से उनके मैट्रिक के सर्टिफिकेट भी मांगे गए हैं.' उन्होंने कहा कि, 'हम नहीं चाहते इस मामले में कोई बेगुनाह पकड़ा जाए.'

इससे पहले गिरफ्तार हुए आरोपियों में से एक ने सफाई देते हुए कहा कि, ' हो सकता है लड़कियों ने मेरा नाम लिया हो, लेकिन मैंने कुछ नहीं किया. उन्होंने (पुलिस) मुझसे पूछा तो मैंने उनको भी यही बताया. इस पर वो मुझे मारन लगे.'

क्या है पूरा मामला?

घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज की बालिका कस्तूरबा आवासीय विद्यालय डपरखा की है. कुछ मनचले गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते थे और स्कूल की दीवार पर अपशब्द लिखते थे. लड़कों की इन हरकतों से छात्राएं काफी परेशान थीं. जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो मनचलों के अभिभावक स्कूल में घुस आए और छात्राओं की पिटाई कर दी.

इस हादसे में करीब 55 बच्चियां घायल हो गईं. इनमें से 34 बच्चियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज में चल रहा है. हॉस्टल वॉर्डन ने बताया कि स्कूल में जबरदस्ती घुसने वाली भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. भीड़ लाठी, ईंट, डंडा लेकर आई थी और बच्चियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.