view all

2019 लोकसभा चुनाव के लिए JDU ने रखी 25 सीटों की डिमांड

बैठक के बाद अजय आलोक ने कहा, 'सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू में कोई कन्फ्यूजन नहीं है

FP Staff

अगले साल होन वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके तहत रविवार को पटना में जेडीयू कोर कमिटी की बैठक हुई. ये बैठक जेडीयू अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार के घर पर ही हुई थी. इस बैठक के बाद जेडीयू ने पहली बार सीटों को लेकर अपनी बात रखी. जेडीयू ने 2019 में 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है जबकि बीजेपी को 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.

इसेक साथ ही जेडीयू ने तय किया है कि राज्य में एनडीए गठबंधन का चेहरा भी सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. हालांकि अंतिम फैसला 7 जून को होने वाली एनडीए बैठक में ही होगा.


इस बैठक में शामिल होने के लिये केसी त्यागी और पवन वर्मा दिल्ली से पटना पहुंचे थे. बैठक में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हुए.

बैठक के बाद अजय आलोक ने कहा, 'सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. हम अब तक 25 सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे और बीजेपी 15 सीटों पर लेकिन अब कुछ सहयोगी पार्टियां भी हमसे जुड़ गई हैं. तो अब सीट शेयरिंग को लेकर सीनियर नेता फैसला करेंगे. बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए गठबंधन का चेहरा हैं.'

बता दें कि बिहार में 7 जून को एनडीए की बैठक होने वाली है. इस बैठक में अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी.