view all

JDU-BJP के बीच नहीं कोई विवाद, मोदी के नाम पर मिलेंगे वोट- सुशील मोदी

बिहार में 7 जून को एनडीए की बैठक होने वाली है. इस बैठक में अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी

FP Staff

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में जेडीयू ने पहली बार 25 सीटों की डिमांड की है. साथ में ये भी कहा है कि बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार होंगे. जेडीयू की इस योजना को देखते हुए एनडीए में बवाल खड़ा हो सकता है. ऐसे में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी स्थिति को संभालते हुए नजर आ रहे हैं.

सुशील मोदी ने एएनआई से बतचीत के दौरान कहा कि 'नरेंद्र मोदी देश के पीएम है मगर सुशील मोदी बिहार क नेता हैं. इसलिए बिहार में जो वोट मिलेंगे वो नरेंद्र मोदी के नाम पर और नीतीश कुमार के काम के नाम पर मिलेंगे. इसमें विरोधाभास कहा है?'


सुशील मोदी ने जेडीयू और बीजेपी के बीच सभी विवादों की बातों को खारिज करते हुए कहा कि 'कोई विवाद नहीं है. जब दिल मिल गए तो सीट कौन सी बड़ी चीज है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा, इन सारी चीजों का ऐलान उसी दिन हो जाएगा जिस दिन सभी बैठेंगे.'

बता दें बिहार में 7 जून को एनडीए की बैठक होने वाली है. इस बैठक में अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी.

इससे पहले रविवार को  सीएम नीतीश कुमार के आवास परकोर कमिटी की बैठक हुई. इस बैठक के बाद जेडीयू ने 2019 में 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है जबकि बीजेपी को 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. इसेक साथ ही जेडीयू ने तय किया है कि राज्य में एनडीए गठबंधन का चेहरा भी सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. हालांकि अंतिम फैसला 7 जून को होने वाली एनडीए बैठक में ही होगा.