view all

कांग्रेस के पोस्टर्स में 'भगवान राम' बनकर छप गए राहुल गांधी

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी नेता की तुलना किसी भगवान से की गई हो, अब तो ये हर चुनावों के पहले आम घटना सा हो गया है

FP Staff

भारतीय राजनीति में नेताओं की तुलना भगवानों से करने की परंपरा सी बन गई है. जो अब थमने का नाम नहीं ले रही है. राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक और क्षेत्रीय राजनीति में नई-नई एंट्री करने वाले तेजस्वी तक. सभी के कार्यकर्ता अपने नेता की तुलना भगवानों से कर रहे हैं.

इसी रिवाज को आगे बढ़ाते हुए अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बिहार के कार्यकर्ताओं ने भगवान राम का रूप दे दिया है. बिहार की राजधानी पटना में कुछ ऐसे पोस्टर देख गए हैं जिनमें राहुल को भगवान राम की तरह दिखाया गया है, जो संसद भवन के बाहर खड़े हैं.


पटना में लगे इस पोस्टर में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सक्रिय राजनीति में हाल ही में एंट्री करने वाली प्रियंका गांधी की भी तस्वीरें हैं. हालांकि इनमें से किसी को भी भगवान के रूप में नहीं दिखाया गया है.

इन्हें भी दे चुके हैं कार्यकर्ता भगवान का रूप

खैर इस पोस्टर में प्रियंका गांधी की तुलना किसी भगवान से भले ही ना की गई हो. लेकिन जिस दिन उन्होंने सक्रिय राजनीति में एंट्री करते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान संभाली थी, उसी दिन उनके समर्थकों ने उनकी तुलना देवी दुर्गा से कर दी थी.

वैसे बिहार सरकार में मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव तो खुद को ही श्री कृष्ण का रूप बता चुके हैं. उन्होंने खुद को कृष्ण के रुप में रथ पर बैठे हुए की तस्वीर पिछले दिनों पोस्ट की थी.

क्या यह नया फॉर्मूला है चुनाव जीतने का

राहुल गांधी की पहली बार किसी भगवान से तुलना नहीं की गई है. पहले भी उनका नाम कई भगवानों के साथ जोड़ा जा चुका है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के बैनरों में उन्हें भगवान शिव के भक्त के रूप में प्रदर्शित किया गया था.

याद हो कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी डेढ़ दशक का राजनीतिक सूखा खत्म कर सत्ता में आ गई थी. अब पार्टी के कार्यकर्ता शायद इसी आधार पर लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हों. वैसे भी अब लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय शेष नहीं है.