view all

बिहार में आखिर क्यों कांग्रेस को अपने नेताओं की जातियां बतानी पड़ रही हैं

हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो के सामने ब्राह्मण समुदाय लिखा हुआ है

FP Staff

बिहार के पटना में इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेस का एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर पर सभी कांग्रेस नेताओं की फोटो के आगे उनकी जाति और धर्म के बारे में बताया गया है.

पोस्टर के बाएं कोने पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर है. इसके अलावा कई कांग्रेस नेताओं की तस्वीर पोस्टर पर दिखाई दे रही है. कुछ नेताओं की फोटो के सामने दलित समुदाय लिखा हुआ है तो किसी के सामने भूमिहार समुदाय लिखा है.


हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो के सामने ब्राह्मण समुदाय लिखा हुआ है. यानि उन्हें ब्राह्मण बताया गया है. पोस्टर के सबसे ऊपर लिखा है- 'नव नियुक्त बिहार कांग्रेस कार्य समिति में सामाजिक समरसता की मिसाल कायम करने के लिए राहुल गांधी और शक्ति सिंह गोहिल का आभार'

इसके अलावा पोस्टर पर भूमिहार और पिछड़ा समुदाय के लोगों का भी जिक्र किया गया है. इस पोस्टर के वीडियो सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.