view all

लोहिया को मिले भारत रत्नः नीतीश कुमार ने मोदी को लिखा पत्र

12 अक्टूबर को डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि है. उन्हें इससे अच्छी श्रद्धांजलि कुछ और नहीं हो सकता

FP Staff

नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि डॉ राम मनोहर लोहिया को मरनोपरांत भारत रत्न दिया जाए. यही नहीं, गोवा हवाई अड्डे का नामकरण भी लोहिया के नाम पर किया जाए. चिट्टी में जिक्र किया है कि 12 अक्टूबर को डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि है. उन्हें इससे अच्छी श्रद्धांजलि कुछ और नहीं हो सकता.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को चिट्ठी में लिखा है कि संसद में नेहरू की सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए लोहिया ने पूरे विपक्ष को गैर-कांग्रेसवाद की धुरी पर इकट्ठा किया और उनकी कोशिशों की वजह से देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बन सकी.

उन्होंने लिखा है, 'लोहिया ने गांवों में महिलाओं के लिए दरवाजा बंद शौचालयों के निर्माण की मांग को लेकर लगातार मुहिम चलाई और तत्कालीन सरकार पर दबाव भी बनाते रहे.'

गैर कांग्रेसवाद के मुख्य शिल्पकार डॉक्टर राम मनोहर लोहिया थे. उन्होंने जनसंघ और कम्युनिस्टों को पहली बार एक साथ बैठने के लिए राजी कर लिया था. इस विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण बिहार ने पेश किया था. वर्षों के कठिन संघर्षों के बाद 1967 में बिहार सहित देश सात राज्यों में गैर कांग्रेसी सरकारें बनीं थीं.