view all

तेजप्रताप ने शुरू की 'टी विद तेज', बोले- दूध हम देंगे ही नहीं तो मोदी को चाय कहां से मिलेगी

इससे पहले सोमवार को 'टी विद तेज प्रताप' कैपेंने की शुरआत करते हुए वे महुआ में लोगों से मिले और उनकी परेशानियां सुनी

FP Staff

पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चलते हुए बिहार में 'टी' कैंपेन की शुरुआत करने के बाद तेजप्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली है. दरअसल उन्होंने पीएम मोदी के कैंपेन 'चाय पर चर्चा' का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मोदीजी को चाय कहां नसीब होगी? हम दूध देंगे ही नहीं.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जब उनसे 'चाय पर चर्चा' के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मोदी जी के चाय पर चर्चा का क्या करना है? मोदी जी को चाय कहां नसीब होगी. दूध हम देंगे ही नहीं तो चाय कहां से नसीब होगी उनको? बनाते रहे जाएंगे.'


इससे पहले सोमवार को 'टी विद तेज प्रताप' कैपेंने की शुरआत करते हुए  वे महुआ में लोगों से मिले और उनकी परेशानियां सुनी. इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर इस कांपेन की कई सारी तस्वीरें भी शेयर की.

बीजेपी पर लगााय फेसबुक अकाउंट हैक करने का आरोप

वहीं दूसरी तरफ तेज प्रताप ने बीजेपी पर उनका फेसबुक अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया है. दरअसल सोमवार को उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए राजनीति छोड़ने की धमकी दी थी.  उन्होंने अपने शुभचिंतकों के नाम लिखे इस पोस्ट में लिखा था कि मुझमें 'अदम्य साहस एवं क्षमता' है जिससे मैं इन 'कीड़े-मकौड़े' को चुटकी में मसल सकता हूं किन्तु मेरा पैर अपनों के कारण रुक जाता है.' तेजस्वी का ये पोस्ट वायरल होने के बाद उन्होंने अपना अकाउंट हैक होने की बात कही.

उन्होंने कहा 'दोस्तों आज फिर चाचा ने बीजेपी के साथ मिलकर हमें तोड़ने का कोशिश किया. आज शाम मेरे फेसबुक ID को हैक कर लिया लिया गया और एक पोस्ट करके हमें हमारे परिवार से तोड़ने का प्रयास किया गया'